सकल जैन समाज आचार्य काम कुमार नंदी महाराज को देगा श्रद्धांजलि
संपूर्ण भारत में 20 जुलाई को जहां सकल जैन समाज धरने प्रदर्शन रैलियों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर रही है उसी क्रम में विद्यासागर तपोवन में चल रहे णमोकार महामंत्र अनुष्ठान के तहत साधु संतों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए विशेष रुप से णमोकार महामंत्र जाप किए जाएंगे 19 जुलाई को शाम को 7:00 बजे यह जाप अनुष्ठान प्रारंभ होगा
मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहे इस विशेष महामंत्र जाप अनुष्ठान में सकल जैन समाज बंधु भाग लेंगे
मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा है कि साधु संस्कृति की रक्षा के लिए हम सामूहिक रूप से णमोकार का जाप करेंगे और देश में बढ़ रही साधुओं के हत्या रोकने के लिए एवं साधुओं की रक्षा के लिए सरकार एवं समाज दोनों को जागृत करेंगे
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि कर्नाटक में हुई आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या से संपूर्ण समाज में रोष है और 20 जुलाई को होने जा रहे विशेष प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर यह णमोकार जाप अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर