त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल संचालित होगा महिला अनुसंधान प्रकोष्ठ में

अजमेर, 20 जुलाई। बजट घोषणा के अन्तर्गत जिला स्तर पर गठित त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल का संचालन महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ से किया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार जिला स्तर पर चौबीसों घंटे सातों दिन कार्यरत विशेष तकनिकी योग्यता वाले त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल का गठन किया गया है। इस दल द्वारा घटना स्थल पर प्रारम्भिक जांच के दौरान तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों का चिन्हिकरण, संकलन, पैकेजिंग एवं विधि समस्त परिवहन तथा समय सीमा में अनुसंधान के कार्य को पूर्ण किया जाएगा। इस दल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उप निरीक्षक, हैड कॉनिस्टेबल, कॉनिस्टेबल तथा चालक, स्वीकृत किए गए हैं। इस दल का संचालन नवीन भवन स्थापित होने तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ से किया जाएगा।

error: Content is protected !!