संसार को पहचानने की कला सीखिए – मुनि सद्भाव सागर जी महाराज

विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में चल रहे ऐतिहासिक चतुर्मास के तहत आज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि संसार एक सागर है और सागर में अनंत गहराईयां है जीवन भी हमारा कुछ ऐसा ही है जिसका अध्ययन करें तो हमें जीवन की गुणवत्ता समझ में आएगी संसार को पार करने के लिए अच्छी नियत और आस्था चाहिए और सागर को पार करने के लिए तीक्ष्ण बुद्धि एवं तत्परता चाहिए

विद्यासागर तपोवन मैं आज प्रवचन देते हुए मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने कहा कि जब आप पर उपसर्ग हो रहा हो तो आपको विरोध करने की जगह शांत बैठने की आवश्यकता है क्योंकि शांत चित्त ही हल ढूंढ सकता है जिसने जैसा किया है वह तो भुगत लेगा लेकिन हमें शांत होकर आगे बढ़ना चाहिए

णमोकार महामंत्र अनुष्ठान भक्ति का केंद्र बन गया है

प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से विद्यासागर तपोवन में णमोकार महामंत्र अनुष्ठान चल रहा है जिसमें श्रद्धालु अपने परिवार सहित आकर णमोकार का जाप करते हैं और यश वृद्धि को प्राप्त करते हैं

मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज की नित्य प्रवचन विद्यासागर तपोवन में प्रातः काल 8:15 बजे से हो रहे हैं

error: Content is protected !!