– ग्रामीण क्षेत्र में 4 करोड़ 63 लाख और शहरी क्षेत्र में 5 करोड़ 37 लाख लागत से बनेगी सड़कें
– ग्रामीण सड़कों का काम हुआ शुरू- देवनानी
देवनानी ने बताया की विधानसभा बजट घोषणा में सभी विधायकों से उनके क्षेत्र में सड़को के प्रस्ताव मांगे गए थे जिस पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए उनकी और से विभाग को अभिशंषा भेजी गई थी जिसे बजट में रखते हुए अब उनकी वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।
इन सड़को के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति हुई है जारी –
– ग्राम लोहागल में कबीर नगर गली नं. 01 में सड़क निर्माण, रावी मार्ट से जीवन मंदिर कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण, हनुमान नगर एवं देवनगर में सड़क का निर्माण, हरीभाई एवं रतन भाई के मकान के पास सड़क निर्माण, किशन जी की दुकान के पास सड़क निर्माण, मोडी मोहल्ला से चौधरी कॉलोनी तक सड़क निर्माण
– ग्राम माकड़वाली में पुष्कर बाईपास से बालाजी मंदिर तक सड़क निर्माण
– ग्राम खरेखडी मुख्य पथवारी सरकारी स्कूल के पास सड़क निर्माण, शैतान जी की दुकान के पास खेड़ा में सड़क निर्माण,
– ग्राम अजयसर में जामुन का बैरा क्षेत्र में सड़क निर्माण, नारायण जी के मकान के पास सड़क निर्माण,
– ग्राम हाथीखेड़ा में पंचायत कार्यालय से टेम्पों स्टेण्ड तक सड़क निर्माण, जोन सिंह रावत के मकान से रामदेव जी के मकान तक सड़क निर्माण, कनाड़ी में सड़क निर्माण
– ग्राम बोराज स्थित पीपली चौक में त्रिलोक जी के मकान से प्रकाश जी के मकान तक सड़क निर्माण, गांधी चौक भाटी की डांग में सड़क निर्माण, रावत नगर में शिव मन्दिर के पास सड़क निर्माण
– फॉयसागर रोड़ स्थित कोटेश्वर कॉलोनी में सड़क निर्माण, डिफेंस कॉलोनी में सड़क निर्माण, दादा विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण, चामुण्डा चौराहे से चामुण्डा माता मंदिर तक क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण, भारत नगर में सड़क निर्माण, विनायक विहार कॉलोनी में सड़क निर्माण, न्यू गोटा कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में –
– वार्ड 01 ज्ञान विहार गेट से सामुदायिक भवन तक सीने वर्ल्ड चौराहा तक सड़क
निर्माण
– वार्ड 03 फॉयसागर रोड़ स्थित नटराज कॉलोनी में सडक निर्माण
– वार्ड 16 स्थित में रावण की बगीची सड़क निर्माण
– वार्ड 60 कुन्दन नगर क्षेत्र में शिव कॉलोनी माली मौहल्ला में सड़क निर्माण
– वार्ड 62 मीरशाह अली इन्दिरा कॅालोनी में सड़क निर्माण
– वार्ड 71 सागर विहार कॉलोनी शिव शंकर डेयरी के पास वाली एवं विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण
– वार्ड 74 जी- ब्लॉक मे गली न. 05 और 06 में सड़क निर्माण
– वार्ड 75 यू.आई.टी कॉलोनी भक्ति धाम के पास सड़क निर्माण
– वार्ड 80 शीतला माता मंदिर के पास विभिन्न मिसिंग लिंक सड़को निर्माण कार्य
– राम भवन के सामने जैन मंदिर वाली गली में सड़क निर्माण
– आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल तक सड़क निर्माण
– बजरंग गढ सर्किल से जेएलएन हॉस्पिटल एवं जेएलएन हॉस्पिटल से अग्रसेन सर्किल तक सडक निर्माण
– एसबीआई बैंक कॉलोनी में बीटी रोड का निर्माण