रोजगार देने वाने व्यावसायिक प्रशिक्षक वेतन को तरसे

राजकीय विद्यालयों में छात्रो को व्यावसायिक व तकनीकी विषयों से रोजगार स्वरोजगार का गुर सिखाने वाले शिक्षक कई माह से वेतन को तरस रहे है।
सियाराम शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवंत डांगी ने शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता से मिलकर वेतन न देने वाली एजेंसियो पर रोष प्रकट किया।
अतिरिक्त परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता ने बताया की एजेंसियो के माध्यम से लगे शिक्षकों का वेतन न देने का मामला उनके संज्ञान में है व इसको जयपुर परिषद अवगत करा दिया गया है समसा कार्यलय एजेंसियो का भुगतान फ़ाइल का शीघ्र निस्तारण कर देता है गुप्ता ने व्यावसायिक शिक्षा को विधार्थी हित मे विभाग में लेकर संचालित करने को भी सुझाया।
इस दौरान अतरिक्त परियोजना समन्यवक नवीन सागर सोनी कार्यक्रम अधिकारी निहाल सांखला सहित व्यावसायिक प्रशिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!