*अजमेर संभाग का सबसे बड़ा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय खुद बीमार है*__ आप
सोमवार।। आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया के नेतृत्व में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय का दौरा किया गया ।
शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया ने बताया कि अजमेर संभाग का सबसे बड़ा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय खुद बीमार है अस्पताल के आईसीयू वार्ड के शौचालय की हालत खस्ताहाल है शौचालय गंदगी से अटा पड़ा है जिससे मरीजों को परेशानी का सामने करना पड़ता है जेएलएन अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को गंदगी में ही इलाज कराने को मजबूर हैं मरीज़ और उनके परिजन अस्पताल की बहुत ही खराब व्यवस्था में अपना समय व्यतीत करने को मजबूर हैं अस्पताल में सफाई कर्मचारी ठेकेदार द्वारा केवल 30 से 40 कर्मचारी को ही लगाया गया है परंतु बात ठेकेदार से 100 कर्मचारियों लगाने की हुई थी पीने के पानी तक के अच्छे इंतजाम नही है परंतु अभी भी प्रशासन सोया हुआ है और ध्यान नहीं दे रहा है जो की बड़ी शर्मनाक बात है हमारे पूरे अजमेर शहर के लिए इसी को लेकर आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल का दौरा किया। दौरे के दौरान – ऋषिदत्त शर्मा, कल्पित हरित, हेमनंदनी, राजकुमार कश्यप, सुधीर, अंजुमन शेख, सुनील वाल्मीकि आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा
*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*No – 8875822922*
*Email – prithvisinghnarukav@gmail.com*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*