पुरुषों का समन्वय के साथ कार्य करना जरूरी

आचार्य विवेक सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस एवं आचार्य पधरोहण दिवस के उपलक्ष में महाराज श्री के चरणों में श्रीफल किया भेंट
आज दिनांक 23 अगस्त 2023 – दिगंबर जैन महासमिति अजमेर में आयोजित प्रादेशिक सभा में प्रदेश अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा की राष्ट्रीय तीर्थ रक्षा दिवस के रूप में मुकुट सप्तमी माननी चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुशील जैन ने अजमेर की 32 इकाइयों की गतिविधियों के बारे में चर्चा की व किस प्रकार से उन्हें और मोटिवेट करके सदस्यों को बढ़ाया जा सकता है संक्षिप्त में जानकारी प्रदान की।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी ने केंद्र के द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष राजस्थान ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुकरणीय काम किया जिसमें लगभग 15 हॉस्पिटल के साथ मिलकर के सदस्यों को कंसेशन प्राप्त हो इसके लिए उनके आईडी कार्ड बनवाए गए। शिक्षा के क्षेत्र में भी राजस्थान प्रश्ंासनीय कार्य कर रहा है।
संभाग की महिला अध्यक्ष स्नेहलता जैन ने कहा महिलाओं की सक्रिय सहभागिता हेतु पुरुषों का उनके साथ समन्वय के साथ कार्य करने का अवसर मिलना चाहिए जिससे वह बड़े-बड़े कार्यक्रम आसानी से कर सके।
कार्यक्रम में मुकेश जैन, प्रकाश गंगवाल, राजकुमार, मदन गढ़िया, कविता सेठी, मंजुला जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने आचार्य विवेक सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस एवं आचार्य पधरोहण दिवस के उपलक्ष में महाराज श्री के चरणों में श्रीफल भेंट किया व उनका मोक्ष मार्ग प्रशांत हो इसकी मंगल कामना की गई। कार्यक्रम में अरुण सेठी का विशेष सहयोग रहा।
इस दौरान श्रीमती मधु पत्नी निर्मला जी पांडे, श्रीमती शांताकला सहित महिला सदस्यों ने श्रीफल अर्पण करने में सहयोग प्रदान किया।
भवदीय
(प्रकाष जैन पाटनी)
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मो. 9829332777

error: Content is protected !!