अजमेर,दिनांक 23सितम्बर2023,राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में आयोजित तीन दिवसीय क्षमता वर्धन प्रषिक्षण का षुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ.आर.सी.यादव उप अधीक्षक जनाना अस्पताल और विशिष्ट अतिथि डाॅ.दीपक मंगलानी युरोलोजिस्ट व डाॅ. अभिशेक सक्स्ेाना आर्थोपेडिक और न्यूरो स्पाईन एण्ड सुपर स्पेषलिटी होस्पीटल अजमेर ओर महेन्द्र प्रताप सिंह मार्केटिंग हैल्थ अजमेर, राकेष कुमार कौषिक निदेषक, तरूण षर्मा अतिनिदेषक आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया । श्री कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रषिक्षण में डाॅ.यादव द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सत्र लेते हुए दिव्यांगता के प्रभाव को कम करनें में प्रसव पूर्व/प्रसव के दौरान और प्रसव के पश्चात देखभाल को महत्वपूर्ण बताया उन्होनें बच्चों को दूघ पिलानें के तरीके बच्चों के टीकाकरण आदि की जानकारी दी । डाॅ सक्सेना द्वारा सेरेब्रल पाल्सी की पहचान और प्रकार तथा आॅटिजन वालें बच्चों के साथ कैसे कार्य करना है बताया गया । फिजीकल मेडिसिन और रिहेबिलिटेशन विभाग की सहायक प्रोफेसर डाॅ पी्रति सोनी नें रिहेबिलिटेशन माइल्ड स्टोन की जानकारी दी । प्रषिक्षण में संजय स्पेषल स्कूल जिला ब्यावर,उम्मीद डे केयर पुश्कर,अद्वैत सेन्टर पंचषील,मीनू स्कूल चाचियवास, समुदाय आधारित कार्यक्रम से 80 कार्यकर्ता भाग ले रहे । श्री कौषिक ने अतिथियों का आभार भेंट कर स्मृति चिन्ह भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया ।