उदयपुर जिले के झाड़ोल के पास चंदवास ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित उदयपुर जिला स्तरीय समारोह में झाड़ोल तहसील में आस पास के 75 विद्यालय के लगभग 1000 आदिवासी बच्चों के मध्य 400 बच्चो ने खो खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 सितंबर से 22 सितंबर तक हुआ। विद्यालय प्रमुख चंद्रकुमार जावरिया,सरपंच श्रीमती गीतादेवी वडेरा,उपसरपंच श्रीमती नीतू पुरोहित और झाड़ोल तहसील के समाजसेवी गणेश पुरोहित के कर कमलों द्वारा लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से सभी टीमों के खिलाड़ी को गणवेश और अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर से मंगवाए गए श्री राम जी और श्री हनुमान जी के पेंडेंट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में झाड़ोल तहसील के बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय मेहता ने लायंस क्लब आस्था अजमेर के भामाशाह समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन मधु पाटनी,लायन अतुल पाटनी एवम क्लब टीम को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। और जीती हुई टीम के सदस्यो और रेफरी गणों के लिए लायंस क्लब अजमेर आस्था लिखा हुआ लगभग 30 ट्रैक सूट की मांग की है।
ये टीम आगामी 1 अक्टूबर से जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए जाने वाली है।
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने स्कूल प्रशासन को आगे भी सेवा देने का आश्वासन दिया
*मनीष पाटनी,अजमेर*
