*अजमेर में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद* – रवि बालोटिया

*आप‌‌ ने सौंपा अतिक्रमण के खिलाफ निगम को ज्ञापन*

बुधवार ।। आम आदमी पार्टी अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया के नेतृत्व में आप अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड नंबर 16 में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सोपा गया व जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई
आम आदमी पार्टी अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया ने बताया कि वार्ड नंबर 16 में मौजूद पदमा डेयरी के सामने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पांच मंजिला होटल का निर्माण किया जा रहा है उक्त निर्माण को निगम द्वारा केवल दो मंजिला निर्माण करने की अनुमति है परंतु नियमों को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य चल रहा है जिसका विरोध पहले भी कई बार क्षेत्र वासियों द्वारा किया जा चुका है परंतु अभी तक उक्त अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और लगातार वार्ड पार्षद की मिली भगत से निर्माण जारी है जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई अन्यथा आम आदमी पार्टी द्वारा उक्त विषय पर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार निगम प्रशासन होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है

*पृथ्वी सिंह नरूका*
**मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी अजमेर*
**8875822922*
*prithvisinghnaruka24@gmail.com*

error: Content is protected !!