बाढ़/पटना : जनता दल यू के प्रदेश उपाध्यक्ष बी के सिंह द्वारा बुधवार को बाढ़ के सबनिमा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबनिमा और उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 बीघा में वाटर कूलर वितरण और हेलमेट वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी हर बच्चे का हक है। इसलिए आज हमने दोनों स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर का वितरण किया। एक वाटर प्यूरीफायर से हजारों बच्चे लाभान्वित होते हैं और आज 2 स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर लगने से अधिक से अधिक बच्चों और शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकेगा। यह कार्यक्रम स्थानीय मुखिया धर्मेश जी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस हमारा सामाजिक दायित्व है। इसे इलेक्शन से जोड़ कर देखने की जरूरत नहीं है। नेताओं का भी सामाजिक दायित्व होता है।
बी के सिंह ने कहा कि हम अब तक 10000 लोगों के बीच हेलमेट वितरण कर चुके हैं। आज यहाँ स्कूल में उन बच्चों और उनके अभिवावक को हेलमेट दिया गया है, जो गाड़ी चलाते है। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लोगों को जागरूक करना है। इसके अलावा हमने उन हजारों बच्चों के बीच चश्मा का भी वितरण किया है, जिनकी आँखें खराब थी और पैसे के अभाव में वे चश्मा नहीं ले पा रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी और भी कई सामाजिक काम करने है, इसके लिए हमने स्कूलों को चिन्हित किया है।
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (राजीव रंजन सिंह) के नेतृत्व में बिहार सीमित संसाधन में भी चहुमुखी विकास की ओर देख रहा है। शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में प्रदेश की उन्नति हुई है। मुख्यमंत्री जी ने विकास के कार्यों को समाज के अंतिम छोड़ तक ले जाने का प्रण लिया है और इसी का तकाजा है कि आज बिहार की सूरत बदल गई है। लेकिन ऐसे में यहाँ की लोगों की जिम्मेदारी कम नहीं हो जाती, इसलिए सरकार के साथ – साथ आम लोगों को भी अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए। इसी क्रम में हम सामाजिक कार्यों को करते रहते हैं और जिस समाज में हम रहते हैं, उसके लिए योगदान करते रहते हैं।
मौके पर सबनिमा के मुखिया धर्मेश, पंडारक प्रमुख रामनिवास सिंह, जदयू बाढ़ प्रवक्ता डा० कौशलेंद्र सिंह, मुखिया अंकित कुमार, मुखिया जगदीश सिंह, मुखिया नीरज सिंह, मुखिया मुन्ना सिंह, सौरव सिंह, गोरे लाल, राणा बाबू, वरीय नेता पवन सिंह, पटना यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट सह मुख्यमंत्री सलाकार समिति के कुमार सत्यम समेत अन्य लोग मौजूद थे।