सिन्धी समाज का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा जयपुर अजमेर उत्तर में नेतृत्व परिवर्तन की मांग

जयपुर/ अजमेर सिन्धी समाज अजमेर का एक प्रतिनिधि मण्डल शनिवार जयपुर प्रदेश कार्यालय भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उप नेता सतीश पूनिया से मिला व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक वासुदेव देवाननी के स्थान पर सिन्धी समाज का ही दुसरा विकल्प चयन कर नेतृत्व परिवर्तन की मांग रखी।
प्रतिनिधि मण्डल ने पत्र में लिखा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए राजनीति में उसका प्रतिनिधित्व होना आवश्यक है। देश की आजादी व सिंध के बंटवारे के बाद अजमेर पश्चिम और अब अजमेर उत्तर के नाम से जाने जाते है, भारतीय जनता पार्टी जो पूर्व में जनसंघ के नाम से जानी जाती थी, ने सदैव सिंधी समाज के व्यक्ति को ही आपने प्रत्याक्षी बनाया है, इस हेतु समाज की ओर से आपका धन्यवाद देते हैं।
वर्तमान विधायक द्वारा अजमेर में पिछले 20 वर्षों में सिंधी समाज के किसी भी व्यक्ति को राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में तैयार नहीं किया।
यहां तक की पहले जहां अजमेर में 32 वार्ड में से 12 सीटों पर सिंधी समाज का पार्षद बनता था, वहीँ वार्डों की संख्या 80 वार्ड हो जाने के बाद अब सिंधी समाज की सीटें 3 या 4 तक सिमट गई हैं।
समाज के किसी भी कार्यकर्त्ता को पार्षद से ऊपर जनप्रतिनिधि बनने का मौका नहीं दिया जाता है एवं ना ही संगठन में किसी को भी प्रतिनिधित्व करने का दायित्व दिया गया है। यहां तक की जिनके पास दायित्व था उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास किया जाता रहा है।
अपने आस-पास ऐसे व्यक्तियों को साथ रखा जिनका निजी स्वार्थ हो एवं जिनमें संगठन के प्रति किसी तरह का समर्पण का भाव नहीं हो।
अनैतिक काम करने वाले लोगों को अपने साथ रखकर व उन्हें शह देकर संगठन व समाज को क्षति ही पहुंचाई गई है। पिछले कई वर्षों से सिंधी समाज की निजी स्वार्थ के चलते पूरी तरह उपेक्षा की जाती रही है।
इनके कार्यकाल में ना तो सिन्धी विद्यालयों को बढाया बल्कि बंद करवाया गया। साथ विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों व सिन्धी विद्यालय प्रबंधन को सहयोग ना देकर कोई उपलब्धि नहीं करवाई गई है।
सिन्धी समाज के लिये कोई बडा स्थाई केन्द्र नहीं प्रारम्भ करवाया गया जो उपलब्धि गिनाई जा सके।
हमारा आपसे करबद्ध अनुरोध है कि समाज हिन्दूत्व व सनातन की रक्षा के लिए ही सिंध छोड़कर आया था, हमारा वोट भाजपा को ही जाता है।
वर्तमान स्थानीय विधायक समाज के किसी भी कार्यों को आगे बढ़ाने में कोई योगदान अथवा सहयोग नहीं दे रहे हैं।
अन्त में यह मांग रखी गई कि आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से भाजपा के ही किसी स्थानीय कार्यकर्त्ता को टिकट दे जिससे हमारा विधानसभा में अजमेर का मजबूत प्रतिनिधित्व कायम रह सकें।
प्रतिनिधी मण्डल में अध्यक्ष हरी चंदनाणी, सचिव प्रेम केवलरामाणी, भगवान साधवाणी, नरेन्द्र बसराणी, दिलीप भूरानी, रमेश टिलवाणी, रमेश प्रियानी, साजन छबलाणी, जनक मूलानी, नरेश जोधानी, वीरेन्द्र लालवानी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि अजमेर से जयपुर गए।
हरी चंदनाणी
अध्यक्ष- 9649750811

error: Content is protected !!