मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को सभी के लिए वैश्विक प्राथमिकता बनाना है जरूरी

10 अक्तूबर 2023 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चचियावास अजमेर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयासों को जुटाने के लिए 10 अक्टूबर को वर्ल्‍ड मेंटल हेल्‍थ डे का आयोजन जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, राजकीय महिला चिकित्सालय, अजमेर ओर सटेलाइट हॉस्पिटल अजमेर के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया ।

संस्था मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक ने बताया की संस्था के परामर्श दाताओ द्वारा अजमेर जिले के जिला स्तरीय हॉस्पिटल जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल, राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर,सटेलाइट हॉस्पिटल अजमेर ओर अमृतकौर हॉस्पिटल ब्यावर मे नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई मे भर्ती बच्चो की माताओ ओर अभिभावकों को दिव्याङ्ग बच्चो के शीघ्र पहचान ओर हस्तेक्षेपन के लिए आवश्यक परामर्श ओर जानकारी दी जाती है ओर बाद मे भी हर तीन माह पर फोन द्वारा फॉलो अप करके बच्चो के विकास की जानकारी ली जाती है । साथ ही अभिभावकों ओर हॉस्पिटल कार्यकर्ताओ को समय समय पर विभिन्न आयोजनो द्वारा जागरूक करने का करी भी किया जाता है । इसी क्रम मे संस्था द्वारा जिले के इन चारो हॉस्पिटल मे 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन कर हॉस्पिटल स्टाफ के साथ साथ वहाँ उपस्थित लोगो को मानसिक स्वास्थ की जानकारी दी ।

संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुये बताया की संस्था द्वारा चारो हॉस्पिटल में मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन अलग अलग किया गया। कार्यक्रम के दौरान जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल से डॉ शुभानि और डॉ मेघना हिमानी, जनाना हॉस्पिटल के डॉ आर सी यादव, ( उप अधीक्षक ) डॉ ऊषा मकवाना, डॉ शिल्पी, डॉ घनश्याम, सेटेलाइट हॉस्पिटल से, डॉ रंजन कुमार रॉय, डॉ कालीचरण, डॉ सुनीता, डॉ मनीष आदि ने अपने अपने सत्रों के दौरान जानकारी दी की विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने और दुनिया भर में लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए है। उन्होंने बताया की आज दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से मानसिक तनाव में रहता है ऐसे में लोगो को मानसिक स्वाथ्य की देखभाल करने और इसके बारे में परामर्श की आवश्यकता है जिससे लोग अपनी तनाव भरी ज़िन्दगी से दूर हो पाए। कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं एवं स्टाॅफ ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था से तरुण शर्मा, लक्ष्मी, आशा जांगिड़, अंजलि सेन, और दीपशिखा गोयल भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!