*भाजपा ने सबसे पहले पिछली बार हारी सीटों पर किया फोकस*

-पहली सूची में घोषित उम्मीदवारों में सात मौजूदा सांसद
-यह रणनीति का हिस्सा है या भाजपा की अंदरूनी कलह का परिणाम

✍️प्रेम आनन्दकर, अजमेर l
👉राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची 9 अक्टूबर को जारी कर दी है, जिसमें 7 मौजूदा सांसदों को भी मैदान में उतारा गया हैl यदि सूत्रों की मानें तो भाजपा ने सबसे पहले उन सीटों पर फोकस किया है, जिन पर पिछले चुनाव में हारी थीl इसमें भी उन सीटों पर मौजूदा सांसदों को योद्धा बनाया गया है, जो खतरे में निशान पर हैं l भाजपा की सोच यह है कि सांसदों को मैदान में उतारने से इन सीटों पर फतेह हासिल हो सकती हैl भाजपा को अपनी इस सोच में कितनी कामयाबी हासिल होगी, यह तो चुनाव परिणाम से ही पता चलेगाl

प्रेम आनंदकर
हो सकता है कि भाजपा अगली सूचियों में भी अपने कुछ और सांसदों को भी मैदान में उतार देl लेकिन भाजपा के लिए यह दांव उल्टा भी पड़ सकता है, क्योंकि जिन सीटों पर अनेक नेता और कार्यकर्ता आस लगाए बैठे हुए हैं, उनके अरमानों पर पानी फिरेगा तो फिर वे कहीं-ना-कहीं नाव में छेद करेंगे l भाजपा ने 41 उम्मीदवारों की सूची में नए चेहरे कुछ ही शामिल किए हैं, जबकि अनेक पुराने चेहरों को ही रिपीट किया हैl इस सूची को देख कर दो सवाल खड़े होते हैं कि यह भाजपा की रणनीति का हिस्सा है या अंदरूनी कलह का परिणामl
सत्ता में आने के लिए भाजपा की छटपटाहट को देखते हुए लग रहा था कि वह इस बार अधिकांश सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारेगी, लेकिन ऐसा नहीं कियाl पहली सूची तो सामने आ गई, अब अगली सूचियों का इन्तजार कीजिए l यह सूचियां ही बताएंगी कि भाजपा की बाजुओं में कितना दम हैl

error: Content is protected !!