श्री नर्वदेश्वर सन्यास आश्रम परमार्थ ट्रस्ट अजमेर

23 सितंबर 2023
देव प्रबोधिनी एकादशी को विधानसभा चुनाव करना मतदाताओं के अधिकारों का हनन
जिलाधीश को सोपा ज्ञापन और तिथि स्थगित करने की मांग
सन्यास आश्रम के अध्यक्षता स्वामी शिव ज्योतिष आनंद जी महाराज के पावन सानिध्य में एक शिष्ट मंडल ने जिलाधीश महोदय से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव की तिथि को परिवर्तित करने की मांग की। स्वामीजी ने कहा कि प्रबोधिनी एकादशी के दिन स्वयं सिद्ध अबूझ विवाह मुहुर्त एवं पुष्कर मेला होने के कारण भारी संख्या में मतदाता प्रभावित होते है। विवाह कार्य एवं मेले में शहर से बाहर एवं व्यस्त रहने के कारण मतदान का उपयोग नहीं कर सकते। देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन मतदान कराना हिन्दू मतदाताओं के मतदान के अधिकार पर कुठाराघात है, जो बिलकुल अनुचित है। एक तरफ सरकार सभी से मतदान की अपील कर रही है और दुसरी ओर मतदान की अनुचित तिथि घोषित कर दोनों विरोधाभास प्रगट हो रहे है। राजस्थान में हिन्दू मतदाता भारी संख्या की तादाद में है और उन्हें मतदान से वंचित रखना अनुचित, अनैतिक, असंवैधानिक है। अत: हम सभी वैष्णव जन सरकार से प्रार्थना करते है कि तुरन्त प्रभाव से मतदान की नई तिथि घोषित करने का श्रम करें।

भवदीय
स्वामी शिव ज्योतिषानन्द

error: Content is protected !!