वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022

सामाजिक विज्ञान विषय के प्रोविजनल अभ्यर्थियों को 3 दिवस में प्रस्तुत करने होंगे वांछित दस्तावेज

अजमेर, 12 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत सामाजिक विज्ञान विषय की काउंसलिंग दौरान प्रोविजनल/सशर्त रहे अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज 3 दिवस में प्रस्तुत करने होंगे। प्रोविजनल/सशर्त रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 31 अगस्त 2023 को जारी की गई थी। इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग का आयोजन आयोग कार्यालय में 4 सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक किया गया था। पात्रता जांच दौरान प्रस्तुत दस्तावेज में कमी होने के कारण संबंधित काउंटर द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को प्रोविजनल/सशर्त किया गया था। ऐसे अभ्यर्थियों को 7 दिवस में वांछित दस्तावेज सहित अभ्यावेदन प्रस्तुत किए जाने के लिए तत्समय पत्र भी जारी किए गए थे। इनमें से 28 अभ्यर्थियों द्वारा वांछित दस्तावेज आज दिनांक तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वांछित दस्तावेज आयोग कार्यालय में 3 दिवस में आवश्यक रूप से उपलब्ध करावे, ताकि पात्रता जांच को अंतिम रूप दिया जा सके। इस संबंध में संबंधित अभ्यर्थियों को उनके दूरभाष पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। इसके बाद प्रोविजनल एवं सशर्त रहे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा तथा न ही ऐसे अभ्यर्थियों को जारी किए जाने वाले अंतिम परिणाम में सम्मिलित किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

error: Content is protected !!