अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान डॉ संजय पुरोहित पुरोहित सागर मीणा ने केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आज अजमेर प्रवास के दौरान दिए गए बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है ।
कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि केंद्रीय मंत्री शेखावत का बयान से भाजपा के बौखलाहट स्पष्ट प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आरोप लगाया कि राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खून के आंसू रो रही है। जबकि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल से खून के आंसू रो रही है । महंगाई बेरोजगारी गैस एवं पेट्रोल की कीमत जैसे बुनियादी मुद्दों पर बात नहीं कर भाजपा सरकार धर्म समाज की बातें कर आम जनता का ध्यान भटका रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के महंगाई राहत शिविर से आम जनता को महंगाई से राहत मिली है एवं उनको बचत भी हो रही है जिससे भारतीय जनता पार्टी में बौखलाहट है और वह सत्ता हासिल करने के लिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं ।
कांग्रेसियों ने तंज करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा में हार के डर का माहौल है। हाल ही में उन्होंने सात सांसदों को विधायक प्रत्याशी के रूप में उतारा है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 41 प्रत्याशी घोषित किए हैं उन प्रत्याशियों के विरोध में 82 प्रत्याशी मारपीट गाली गलौज कर रहे हैं। जिससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा आम जनता के सामने आ गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
प्रेषक विजय जैन
निवर्तमान अध्यक्ष
अजमेर शहर जिला कांग्रेस
9414002529