फ्लाइंग बर्ड्स सोसाइटी ने नवरात्री के तीसरे दिन वैशाली नगर स्थित राजकीय बधिर विद्यालय की खास बालिकाओं के साथ डांडियां रास का आयोजन किया।
संस्थापिका अम्बिका हेडा ने बताया की नवरात्रा माँ दुर्गा की आरधना, कन्याओं की पूजा, डांडिया रास का महत्व रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था की ओर से आज डांडिया का कार्यक्रम खास बच्चों के साथ रखने का निश्चित किया गया।
अध्यक्ष अंजू जाजू ने बताया की संस्था की ओर से आज 44 बच्चों को डांडिया की पौशाक, लहंगा चुन्नी सेट और 38 बच्चियों को गुजराती जैकेट उपहार स्वरूप दिए गए।
संस्था की ओर से डांडिया रास कार्यक्रम को ध्यान रखते हुए खूबसूरत सजावट भी करवाई गई ।
सचिव दीपा हेडा के बताया की कार्यक्रम में सभी बच्चियाँ तैयार होकर उपहार स्वरूप मिली पौशाक पहन कर आए ,उसके लिए संस्था के सदस्य पहले बच्चियों को तैयार करने स्वयं पहुँचे, उन्हें अपने हाथों से तैयार किया श्रृंगार किया।
कार्यक्रम संयोजक पूर्णिमा मालू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात दुर्गा माँ की आरती के साथ हुई, फिर खास बच्चों और फ्लाइंग बड्र्रस के सदस्यों के अलग अलग डांडिया के राउण्ड रखें गए। जिसमें बेस्ट डान्स, आर्कषक पौशाक, लक्की ड्राॅ, अनेको पुरस्कार रखे गए।
विशेष बच्चों को खूबसूरत टाइटल से नवाज़ा गया बेस्ट डांसर,बेस्ट मूवमेंट,ऑल राउंडर ,पॉवर पैक,एनर्जेटिक डांस ,डांडिया क्वीन ,बेस्ट जोड़ी,बेस्ट आईज़,ब्यूटीफुल प्रिंसेस ।
फ्लाइंग बर्ड्स सदस्यों में विजेता रही सोनिया रायमलानी को बेस्ट ड्रेस , ब्यूटीफुल आईज़ कविता सोमानी, बेस्ट कपल डांस सुमन भाटी और पारुल भार्गव सभी पुरस्कार ‘‘रिच लूक डिजाइनर ज्वैलरी’’ के द्वारा स्पोनस्र किए गए।
कार्यक्रम में पूनम गोयल, राधा तापडिया, समुन भाटि, कोमल नवाल, ऊषा ऐरन, माला ऐरन, मंजू भंडारी ,संगीता सोमानी ,शिल्पा डागा का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समापन में अंजू सोनी द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
सभी 150 विद्यार्थियों, अध्यापकगण व फ्लाइंग बड्र्रस सदस्यों द्वारा एक साथ स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया गया।