अजमेर I भोंपो का बाड़ा फूल मालियान शिव मंदिर पंचायत समिति के अध्यक्ष रूपचंद सोलंकी ने बताया कि 15/11/2023 को पवित्र कार्तिक माह के अवसर पर बालाजी महाराज के 1100 किलो अत्रकूट महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा शाम 4 बजे बालाजी महाराज की महाआरती की जाएगी आरती के प्रसाद शाम 4:15 बजे से 5 बजे तक प्रसाद का वितरण किया जाएगा