महर्षि दयानंद सरस्वती के 141 वें बलिदान दिवस पर आज योग कक्षा

सुभाष उद्यान में नियमित योगाभ्यास के पश्चात प्रात: 7:00 बजे पुष्पा जी क्षेत्रपाल के ब्रह्मत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया, मुख्य यजमान करण सिंह रावत (जिला प्रभारी) किसान सेवा समिति, अजमेर के साथ डॉक्टर सुभाष चंद्र गौड़, सुनील सक्सेना सुरेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा, उषा अग्रवाल, सुनीता सक्सेना, अलका सिंह, दीपशिखा क्षेत्रपाल, मुकेश जी आदि योग कक्षा के साधक – साधिकाऐं उपस्थित रहे ।
भारत स्वाभिमान – अजमेर के मुख्य जिला संयोजक योगाचार्य यतींद्र जी शास्त्री नें महर्षि दयानंद जी की जीवनी से प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए साथ ही ‘स्वामी दयानंद का क्या कहना ‘ भक्ति गीत गा कर सभी को भाव विभोर कर दिया ! सुशांत ओझा (जिला प्रभारी) पतंजलि योग समिति, अजमेर ने शांति पाठ कर सभी का आभार प्रकट किया, प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया।

error: Content is protected !!