अजमेर 21 नवम्बर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समर में ज्ञानचंद सारस्वत ने आज विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जिसमें जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। 22 नवंबर 2023 बुधवार को प्रातः 11ः15 बजे से एक विशाल जनसंपर्क रैली का आयोजन किया जा रहा है। मणीपुंज (बी के कॉल नगर) सिनेवर्ल्ड चौराहा से प्रारंभ होकर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए बजरंग चौराहा पहुंचकर एक जनसभा का आयोजन रखा गया है।
ज्ञानचंद सारस्वत ने अपने उद्बोधन में जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता का प्यार भरभूर मात्रा में मिल रहा है, आने वाली 25 नवम्बर को वेलिड नं. 9 पर सीटी चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर जनता आशीर्वाद देगी।
जनसंपर्क रैली मार्ग इस प्रकार रहेगा मणीपुंज ( बी के कॉल नगर) सिनेवर्ल्ड चौराहा के पास से प्रारंभ होकर मित्तल हॉस्पिटल, वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे से मानसरोवर कॉलोनी होते हुए, भक्ति धाम, मैन माकड़ वाली रोड, भास्कर ऑफिस से बीकानेर मिष्ठान भंडार वैशाली नगर होते हुए गुरुकृपा काम्प्लेक्स आनासागर चौपाटी होते हुए, आनासागर लिंक रोड होते राम भवन, जवाहर नगर, सर्वाेदय कॉलोनी, पुलिस लाइन चौराहा से सेंट्रल जेल होते हुए सेशन कोर्ट के बाहर से, केंद्रीय बस स्टैंड से एलिवेटेड रोड होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज चौराहा, केसरगंज गोल चक्कर, डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा होते हुए मैजेस्टिक से क्लॉक टावर, मदार गेट चौराहा, गांधी भवन नगर निगम, आगरा गेट, सोनी जैन मंदिर से फव्वारा चौराहा होते हुए विजय स्मारक बजरंगगढ़ चौराहा पर एक जनसभा के साथ पूर्ण होगा।
मयंक दाधिच
7737682874
