ब्यावर, 13 दिसंबर। शहर के वर्द्वमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में बुधवार को सैन्य अधिकारी ने दौरा किया। श्री वर्द्वमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख व कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढ़ा ने सैन्य अधिकारी बालकिशन व उनके साथ आए राधावल्लभ माहेश्वरी का स्वागत अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय का अवलोकन किया। आधुनिक कक्षा-कक्षों और नवीन शिक्षण पद्वति को देखकर सैन्य अधिकारी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्द्वमान कॉलेज में छात्राओं को शिक्षण के साथ अत्याधुनिक फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटी कोर्स का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि भविष्य में रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कॉलेज परिसर में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था देखकर कहा कि माता-पिता बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन वर्द्वमान कॉलेज में छात्राएं सुरक्षित माहौल में अध्ययन कर रही हैं। डॉ. पारख ने भारत की सरहद और प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली भारतीय सेना को नमन करते हुए कहा कि सेना की वजह से ही हर भारतीय सुरक्षित है। सैनिकों का सदैव सम्मान होना चाहिए। हमें गर्व है कि भारतीय सेना पूरी दुनिया में सबसे शक्तिशाली है।