कई सामाजिक संस्थाओं के संस्थापक थे प्रफुल्ल भाई शाह

कम उम्र में ही समाज सेवा के नए आयाम गढ़ने वाले.. जिन्होंने विदिशा शहर में समाज सेवा की नींव रखी थी…. उनके समय में कई सामाजिक संगठनों की शुरुआत भी हुई थी… उन्ही प्रफुल्ल भाई शाह की आज 34वीं पुण्यतिथि थी….इस मौके पर कच्छी भवन में निशुल्क जन सेवा के अंतर्गत भोजन कराया गया… इसके अलावा शहर में भी कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए… समाजसेवी अतुल शाह ने बताया कि समाज सेवा को नया आयाम देने वाले प्रफुल्ल भाई शाह की 34 वि पुण्य स्मृति में आज शहर में चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के सदस्यों द्वारा समाज सेवा के कई कार्य किए गए…
1.. सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति एवं कच्छी भवन सेवा समिति में जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों को भोजन प्रसादी..
2.. कच्छी भवन स्थित निराश्रित लोगों को कंबल एवं महिलाओं को साड़ी वितरण…
3.. शासकीय अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरण…
एवम ग्रुप के सदस्यों द्वारा रक्तदान
4.. अपाहिज बच्चों को नाश्ता फल बिस्किट वितरण..
5.. गौशाला में गायों को हरा चारा वितरण…
6… माधवगंज पर प्रफुल्ल शाह जी की पुण्य स्मृति में खीर वितरण…
7.. विदिशा के शमशान घाट में चंदन एवं रहर के पात्र रखे गए.. इन पात्र रखने का उद्देश्य.. अपनों की अंतिम क्रिया में बची हुई चंदन अथवा राहर को इन पात्र में रख दें… ताकि किसी अन्य क्रिया में जरूरत पड़ने पर लिया जा सके..
वही कच्ची धर्मशाला में प्रफुल शाह जी के 34 वे पुण्यस्मार्ण शहर के वरिष्ठ जनों द्वारा 2 मिनट का मोन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई… एवं उनके द्वारा किए गए विदिशा में कई सार्वजनिक कार्यों को याद किया गया…mo. – 9425149444

error: Content is protected !!