विद्यार्थियों को ‘गुड टच-बेड टच‘ भी समझाया।
ऑल सेंट्स स्कूल, ब्यावर रोड , अजमेर व ऑल सेंट्स सीनियर हायर सैकेंडरी स्कूल, चंद्रवरदाई नगर, अजमेर में दिनाँक 13 दिसंबर, बुधवार को विद्यार्थियों में सुरक्षित स्पर्श के प्रति चेतना जागृत करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे , अभियान ‘स्पर्श‘ के अन्तर्गत ‘गुड टच-बेड टच‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ‘डॉटर्स आर प्रीशियस‘ नामक अपने मिशन से बालिकाओं के सम्मान के लिए जागरूकता फैलाने वाले श्री नवीन जैन वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी,वर्तमान सचिव स्कूल शिक्षा, राजस्थान सरकार एवं श्री किशोर कुमार संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग, ने विद्यार्थियों को अच्छे व बुरे स्पर्श के अंतर को समझाते हुए बताया कि किस प्रकार समाज में बच्चों को अनेकों बार अपने आसपास ही बुरे स्पर्शों के कटु अनुभवों से गुजरना पड़ता है। बच्चों को इन स्पर्शो को समझते हुए, गलत का विरोध करना चाहिए। कई बार यह स्पर्श हमें अपने निकट संबंधियों से भी प्राप्त हो सकते हैं और ऐसी स्थिति में हम उसकी जानकारी किसी को भी देने से हिचकिचाते हैं ।इस हेतु बच्चों को बताया गया की आप अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के गलत स्पर्श जो की शारीरिक के साथ-साथ डिजिटल भी हो सकता है की जानकारी 1098 फोन नंबर्स पर देकर अपनी बात रख सकते हैं। आपकी जानकारी को गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने श्रृव्य दर्षय के माध्यम से भी बच्चो को परस्पर संवाद किया एव विद्यार्थियो के बौद्विक एवं शैक्षणिक स्तर को सराहा एवं विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी कीया। श्री नवीन जैन ने बताया कि एक सुरक्षित बचपन के लिए विद्यार्थियों को स्वयं के साथ-साथ अपने साथियों और अपने छोटे व बड़े भाई बहनों को भी अच्छे और बुरे स्पर्श के लिए जागरूक करना होगा। यदि प्रत्येक व्यक्ति तीन व्यक्तियों को जागरूक करने का बीड़ा उठाए तो जल्द ही समाज में व्याप्त इस बुराई से छुटकारा पाया जा सकता है।
विद्यार्थियों ने अच्छे और बुरे स्पर्श के विषय में अपने प्रश्न पूछ अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
विद्यार्थियों ने अच्छे और बुरे स्पर्श के विषय में अपने प्रश्न पूछ अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।सुश्री ज्योतिका गुप्ता, रुचिर शर्मा, डॉक्टर सौरभ जैन, कृपांशा गौर आदि नीति विद्यार्थियों को श्गुड टच- बेड टचश् से संबंधित जानकारियाँ प्रदान की।
इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ,अजमेर । अजय गुप्ता ए डी पी सी एस एम एस ए अजमेर, बी.सी. मंडावरिया एडीसीडी ईओ, अजमेर, डॉक्टर शौकत अली अतिरिक्त डीईओ संयुक्त निदेशक अजमेर ,रेंज सहित विद्यालय प्रथानार्चाया जया कूमार भी उपस्थित रहे।
षिक्षा सचिव नवीन जैन आए अजमेर उन्होने तीन घंटे बच्चो को बहुत रोमांचक एव रोचक बातो से मन मोह लिया साथ ही ‘गुड टच-बेड टच‘ जीवन में बरतने वाली सावधानीयो बताया । उनके सम्मोहन से बच्चे प्रभावित एवं उत्साहित हुए की बहुत देर तक सभागार तालियो से गंुजता रहा।
विद्यालय प्रशासक महोदय पीयूष कुमार ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
