भाजपा कानूनी विधि विभाग ने वकील साथी संजीव आंदकर जी के साथ हुई मारपीट व पुलिस कर्मचारी के द्वारा की गई अभ्रद टिपण्णी पर कार्यवाही की रखी मांग.
आज दिनांक 15 दिसंबर को जिला न्यायालय में वकील जो केंद्र सरकार के रेलवे विभाग की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट संजीव आंदकर जी पर न्यायालय परिसर में नुकीले हथियार से हमला कर दिया उसको लेकर वकील साथियों में गहरा रौष व्याप्त हो गया उसको लेकर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी वकील समुदाय के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे वहां पर साथ में भाजपा कानूनी विधि विभाग के पदाधिकारी थाने व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गए तो सिविल लाइन थानाधिकारी द्वारा वकील समुदाय से बातचीत करते समय थाने पर उपस्थित हेडकांस्टबल द्वारा वकील समुदाय पर अशोभनीय टिप्पणी अभ्रद व्यवहार करने पर वकील गुस्सा हो गए हेड कांस्टेबल द्वारा की गई टिप्पणी से थानाधिकारी द्वारा वकील समुदाय से माफी मांगी गई उक्त घटना से आहत होकर वकील समुदाय द्वारा जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में दिनांक 16/12/2023 को वकील साहब के साथ की गई घटना के विरोध न्यायालय का कार्य स्थगित रहेगा व भाजपा विधि विभाग द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों को उक्त पुलिसकर्मी के द्वारा की गई टिप्पणी की लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी थाने पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रशांत यादव, जिला बार एसोसिएशन सचिव राजेश यादव, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राजावत, शिवराज कुशवाहा ,भूपेंद्र सिंह, संजय गुर्जर, रोशन प्रकाश शर्मा, राजीव भारद्वाज बगरू, दिनेश राठौड़, प्रभु गुर्जर, हेमंत जैन, आदि अधिवक्ता उपस्थित थे !
डॉ राहुल भारद्वाज बगरू
जिला अध्यक्ष
विधि विभाग अजमेर
9928676093