राज्य में खुले में मांस व शराब की बिक्री पर रोक लगे

श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया

Dr Pushpendra
उदयपुर 15 दिसंबर 2023।
श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में खुले मे मीट – मांस व शराब की बिक्री पर स्थायी रोक लगानें की मांग की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को मंगलकामनायें देते हुए आग्रह किया कि शीघ्र ही प्रदेश में खुले में मीट-मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के स्थायी आदेश जारी करें।
राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों केसरिया जी, श्री नाथ जी ( नाथद्वारा) श्री तिजारा जी, खाटू श्याम जी, महावीर जी, श्री साँवरिया सेठ, त्रिनेत्र गणेश जी (रणथंभोर ) इत्यादि प्राचीन व जनमान्य ऐतिहासिक तीर्थों को “पवित्र क्षेत्र घोषित किया जाए,ताकि वहाँ पर मीट मांस-शराब की बिक्री नहीं हो।
पत्र में उन्होंने लिखा कि देवस्थान विभाग अंतर्गत के आने वाले धार्मिक क्षेत्रों के अतिरिक्त् अनय धार्मिक स्थलों के भी 500 मीटर दायरों में मीट मांस, शराब की दुकानों पर स्थायी पाबंदी लगाई जाए।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री उपरोक्त मांगों पर शीघ्र विचार कर इन पाबंदी लगानें का निर्णय करेंगे।

error: Content is protected !!