दहतोरा, आगरा / आज दिनांक 20/12/2023 को दहतोरा के ग्रामवासियों के साथ ए.डी.ए. सचिव गरिमा सिंह जी धरना स्थल पर आयीं, और सैकड़ों ग्रामीण पुरूष एवं महिलाओं के साथ गांव के चारों तरफ खसरों पर बनें हुए भवनों का करीब दो घंटे निरीक्षण किया। विशेषकर महिला होने के नाते महिलाओं को आश्वाशन दिया कि किसी भी ग्रामीण का भवन नहीं तोड़ा जायेगा। हम ए.डी.ए. बैठक मंे प्रस्ताव कर शासन से गांव दहतोरा के सभी खसरों पर बने भवनों को एवं पशुबाड़ों और बनी हुई दुकानें एवं ग्रामीणांे द्वारा जो भी पेट पालन के लिए दुकानें एवं मैरिज होम किसी को हाथ नहीं लगाया जायेगा।
आज सैकड़ों ग्रामीण भाजपा मंत्रियों से मिलने क ेलिए दिल्ली गये हुए हैं, क्योंकि उन्होंने 2005 में आश्वासन दिया था कि किसी भी ग्रामीण का भवन नहीं तोड़ा जायेगा और जो भवन तोड़ दिये गये हैं उन्हें 5-5 लाख रूपये का भवन स्वामियों को मुआवजा दिया जायेगा।
मानसिंह राजपूत ने ए.डी.ए. सचिव को ज्ञापन दिया कि 2014 में ग्राम मुहम्मदपुर की 7 एकड़ से अधिक भूमि शासन ने इस वजह से कि किसान ने उसका मुआवजा ए.डी.ए. से नहीं उठाया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार जो जमीन 2008 पहले से अधिग्रहित की ही उस जमीन को किसान को वापस की जाये, अगर किसान ने अपनी भूमि का प्रतिकर नहीं उठाया जब तक प्रतिकर नहीं माना जायेगा, भूमि स्वामियों के खाते में पैसा नहीं आ जाता।
प्रमुख रूप से रानी राजपूत, राजवती, सरिता देवी, शंभुदयाल, मोहन, लक्ष्मी, नरौता देवी, असरफी, सविता, ओमप्रकाश, मोहनदास, ओमप्रकाश, दीवान सिंह, दुलीचंद, हरिकिशन फौजी, शेरसिंह , गिरिश शर्मा, सीताराम, विजय कुमारी, शेर सिंह लोधी, भीमसेन, साहब सिंह, राजेश लोधी, रामसिंह, राजकुमार, देवी आदि एवं भारी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
