श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी.महाविद्यालय, ब्यावर

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में खेल संयोजक श्री अनूप आर्य एवं शारीरिक प्रशिक्षिका रिंकू माली के नेतृत्व में श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की 16 छात्राओं का दल पुष्कर रवाना हुआ ।
प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढ़ा व अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्राओ के संपूर्ण विकास में पढ़ाई के साथ-साथ खेलो का विशेष महत्व है महाविद्यालय छात्राओं के संपूर्ण विकास हेतु प्रतिबद्ध है ।
डॉ. आर. सी. लोढ़ा
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय
ब्यावर

error: Content is protected !!