राष्ट्रीय शिक्षक संघ उप शाखा अजमेर ग्रामीण में आज कर्तव्य बौद्ध पखवाड़े के अंतर्गत नई शिक्षा नीति में नैतिक मूल्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य वार्ताकार डाउ सिंह चौहान आर इ एस ने भगवान राम के आदर्शो को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी साथ ही शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की नीव बताया। आर एन रावत ने बताया की उपशाखा कार्यक्रम में संयोजक राजकुमार शर्मा , राज्य प्रतिनिधि मेघराज मुंडवाडिया ,सतीश कुमार ,रमेश चंद,उमेश शर्मा,संजू जेदिया, हेमलता मेम मिनी उबाना ,यशोदा वर्मा,निधि चाहर सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपशाखा अध्यक्ष रामदेव कालेल ने राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया।
