रेल कर्मचारी को गोवा भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कर्मचारी हित निधि समिति अजमेर मंडल द्वारा कार्यरत रेल कर्मचारी को गोवा भ्रमण हेतु शिविर माननीय अजमेर स्टेशन से अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री बलदेव राम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया अध्यक्ष कर्मचारी हित निधि समिति एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हेमन्त सुलानिया ने शिवरार्थियो को पुष्प व टोपी वितरित कर स्वागत एवम मंगलमय यात्रा की शुभकामनाए दी ।
शिविर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस में विशेष कोच से रवाना किया गया शिविर में अजमेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कार्यरत महिला एवम पुरुष लेवल 1 से 8 तक के कुल 64 कर्मचारी भाग ले रहे हैं। शिविर आज दिनांक 18.12.2024 को रवाना होकर दिनांक 23.12.2024 को लौटेगा जिसमे शिवरार्थियों को गोवा भ्रमण व सात्विक भोजन कराया जायेगा शिवरार्थियो के स्वास्थ के लिए मेडिकल टीम भी शिविर के साथ हे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!