जब आसन पैरो पर हो तब कोई भी सदस्य न तो अंदर आयेगा, न बाहर जायेगा – देवनानी

जयपुर, 29 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब आसन पैरों पर हो तब कोई भी सदस्य न तो बाहर से अन्दर आयेगा और न ही अंदर से बाहर जायेगा।
श्री देवनानी ने सोमवार को सदन में स्थगन प्रस्ताव के तहत बोलने की अनुमति देने के समय यह व्यवस्था दी।

error: Content is protected !!