श्री वासुदेव देवनानी से सोमवार को यहां विधानसभा में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेडा के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की।
श्री देवनानी को प्रतिनिधि दल ने श्री गोधाम पथमेडा का स्मृति चिन्ह, साहित्य और प्रसादी भेंट कर उन्हें पथमेडा आने के लिए निमन्त्रण भी दिया।
इस अवसर पर विधायक आहोर श्री छगन सिंह राजपुरोहित, श्री गोविन्द, श्री विटठ्ल, श्री अर्जुन और श्री रघुनाथ सिंह मौजूद थे।
