अजमेर प्रेस क्लब के संरक्षक भंवर सिंह पलाड़ा से बुधवार को उनके निवास स्थान पर अध्यक्ष मनोज दाधीच , नवाब हिदायत उल्ला ने मुलाकात कर प्रेस क्लब के सदस्यता अभियान की जानकारी दी । भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए वे सदैव उनके साथ हैं। तथा जब भी पत्रकारों को उनकी आवश्यकता होगी वह तन मन धन से उनकी मदद करेंगे ।उन्होंने कहा कि अजमेर प्रेस क्लब का गठन वर्किंग पत्रकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी अजमेर क्लब के सदस्यों को एकत्र कर उनसे रूबरू होंगे।