तोसिक की पुस्तक ‘तिनका’ का विमोचन

अजमेर 21 फरवरी ( ) शिक्षाविद एवं साहित्यकार भवानी शंकर तोसिक की सद्य प्रकाशित पुस्तक तिनका का अजयमेरु प्रेस क्लब सभागार, वैशाली नगर अजमेर में अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, वरिष्ठ पत्रकार डा.रमेश अग्रवाल एवं अजयमेरु टाइम्स के संपादक कमल गर्ग द्वारा विमोचन किया गया ।
लेखक भवानी शंकर तोसिक ने विमोचित पुस्तक “तिनका” का जो पत्र लेखन का एक उत्कृष्ट संकलन है, के बारे में विस्तृत चर्चा की । डॉक्टर रमेश अग्रवाल, कमल गर्ग द्वारा लिखी गई प्रभावशाली भूमिका तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल का तोसिक द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इससे पूर्व भी जिसकी हांडी उसकी दाल, मुझसे भला न कोय, इसके बाद, शब्दों की रंगोली आदि तोसिक द्वारा प्रणीत पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं ।
पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विकास छाबड़ा, वरिष्ठ पत्रकार अकलेश जैन, अरविंद मोहन शर्मा, सुशील कुमार बंसल, सत्यनारायण झाला आदि
अनेक पत्रकार उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!