भट्टारक जी की नसियां, जयपुर के तोतुका भवन में उड़ान कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ l जिसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर जैन समाज प्रोग्रेसिव महिलाओं के समूहों ने सहभगिता दी। अजमेर इकाई की अध्यक्ष रूपश्री जैन के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने अपने विचार व्यक्त किये एवंम कार्यक्रम की अध्यक्ष शंकुन्तला जैन ने अजमेर इकाई की भूरि- भूरि प्रशंशा की और अपेक्षा की कि अजमेर इकाई को उंचाईया प्रदान करेगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बड़जात्या व महावीर बसंत, अश्वपालन की निदेशक अनिता कोठारी, शशि सोगानी, पुलिस इंस्पेक्टर रेखा जैन रही। अजमेर इकाई के अपने बैनर का विमोचन pभी किया गया, अजमेर से अनुभा बकलीवाल मंत्री, सुनीता गंगवाल कोषाध्यक्ष , व समिति के अन्य सदस्य जिनमे अंतिमा लुहाड़िया रेखा जैन, कुसुम जैन आदि उपस्थित रहे।
मनीष पाटनी,अजमेर