नई दिल्ली, मार्च 2024: गर्मियाँ करीब आने के साथ ही फ्लिपकार्ट की कंपनी, क्लियरट्रिप ने अपना लोकप्रिय ट्रैवल सेल नेशनऑनवेकेशन का दूसरा संस्करण लॉन्च किया है। 9 दिनों तक चलने वाला यह ट्रैवल उत्सव 14 मार्च 2024 को शुरू होगा। इसमें होटल, उड़ानों, बसों और पैकेजों पर आकर्षक ऑफर पेश किए जाएंगे जो आपके यात्रा अनुभव में जबरदस्त बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। भारी माँग के बीच गर्मी के मौसम में हवाई किराया बढ़ने की संभावना है। नेशनऑनवेकेशन के साथ, क्लियरट्रिप और फ्लिपकार्ट ट्रैवल अपने ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर सर्वोत्तम ऑफर का लाभ उठाने और अपने सपनों की छुट्टियाँ बुक करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। अपने ग्राहक-केंद्रित नितियों के अनुरूप, ‘क्लियरचॉइस’ की छतरी के नीचे क्लियरट्रिप अपने यूजर्स के लिए अधिक लचीलापन ऑफर कर रहा है। क्लियरचॉइस प्लस और क्लियरचॉइस मैक्स के साथ, यात्री अपनी बुकिंग रद्द या संशोधित कर सकते हैं और 2500 रुपये तथा इससे ऊपर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं, जो मानक एयरलाइन्स पॉलिसी के तहत नहीं मिलता है। मिंत्रा और फ्लिपकार्ट लॉयल्टी के ग्राहक क्लियरट्रिप और फ्लिपकार्ट ट्रैवल प्लेटफॉर्म पर विशेष ऑफर और छूट भी पा सकते हैं।
इस मौके पर क्लियरट्रिप के सीईओ, अय्यप्पन राजगोपाल ने कहा, “नेशनऑनवेकेशन यात्रियों के मन में पहले से यात्रा की योजना बनाने की भावना पैदा करने के विचार से बनाया गया था। हम पिछले साल नेशनऑनवेकेशन को मिली सफलता से रोमांचित थे और इसे ऐसी पेशकशों के साथ वापस लाने पर हमें बेहद खुशी हो रही है जो गर्मियों को सभी के लिए एक यादगार छुट्टी बना देगी। पहले से योजना बनाकर अभी बुकिंग कराने की तुलना में अप्रैल-मई के अंत में की जाने वाली बुकिंग के किराए में 20-25 फीसदी बढ़त होने की उम्मीद है। क्यूरेटेड और ग्राहक-केंद्रित सौदों के साथ, हम इसे पहले से कहीं अधिक किफायती बनाकर समर ट्रैवल के प्रति भारत के लगाव का सम्मान करना चाहते हैं। क्लियरचॉइस के माध्यम से, यात्री अंतिम समय की योजना से संबंधित चिंताओं को दूर कर सकते हैं और अपने पैसे की बढ़िया वैल्यू पा सकते हैं। सबसे बेहतर डील पाने, किरायों में संभावित बढ़ोतरी से बचने और यात्रा का बेहतर अनुभव प्राप्त करनेके लिए अभी बुक करें।”
मुख्य पेशकशों में निम्नलिखित शामिल हैं- घरेलू उड़ानें 999 रुपये से शुरू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 4999 रुपये से शुरू, 5 सितारा होटल 2499 रुपये से शुरू, बस बुकिंग पर 500 रुपये तक की छूट, घरेलू उड़ानों पर क्लियरचॉइस मैक्स फ्लैट 599 रुपए पर, होटल बुकिंग पर 30-80% की छूट, क्लियरचॉइस प्लस 49 रुपये पर + होटलों पर 10% तक अतिरिक्त छूट, क्लियरचॉइस मैक्स रु.1 पर + होटलों पर 15% तक अतिरिक्त छूट, ये ऑफर उपलब्धता पर निर्भर हैं और केवल सीमित अवधि के लिए हैं।
पिछले साल के नेशनऑनवेकेशन को शानदार सफलता मिली थी। इस दौरान 2022 की समान अवधि की तुलना में विभिन्न कटेगरी में बुकिंग में 60% की बढ़त हुई थी। क्लियरट्रिप यात्रा को ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए सुलभ बनाने के लिए पूरे वर्ष इंडस्ट्री फर्स्ट और ग्राहक-केंद्रित ऑफर्स में निवेश करने के लिए समर्पित है।