अजमेर 16 मार्च ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल, अजमेर की मार्च माह की मासिक बैठक व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम 17 मार्च रविवार को सांय 4:00 बजे से संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री गौड़ ब्राह्मण सभा भवन, डी आर एम ऑफिस के पास, अजमेर में रखा गया है l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ होगा, जिन सदस्यों का इस माह जन्म दिवस आता है उनका अभिनंदन भी किया जायेगा, इस अवसर पर संस्था सदस्यों द्वारा होली फाग गीत, भजन, हास्य व्यंग आदि प्रस्तुत किये जायेंगे l
शैलेंद्र अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने संस्था सदस्यों से आग्रह किया है कि समय पर पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l
प्रवीण अग्रवाल, महासचिव
9530254798,8118831708