*नववर्ष के आगमन पर दिगम्बर जैन महासमिति द्वारा बेसहारा व्यक्तियों को भोजन करवाया गया।*

भगवान महावीर के 2550 वें जन्म कल्याण महोत्सव पर इस वर्ष दिगंबर जैन महासमिति के द्वारा 1008 निर्धन व्यक्तियों को भोजन करने का संकल्प लिया है, जिसमें 200 लोग एक दिन में भोजन कर सकेंगे दिगंबर जैन महा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि यह वर्ष सेवा कार्यों के लिए महासमिति का महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। इस श्रृंखला में इस कार्यक्रम को प्रतिपादित किया गया है। दिगम्बर जैन महासमिति, अजमेर की अध्यक्ष रूपश्री जैन ने बताया कि आज यह कार्यक्रम बजरंगगढ़ के नीचे केसर बाग चौकी के सामने सुभाष उद्यान के अंदर प्रत्यक्ष 12:00 बजे आयोजित किया गया, जिसमें लाडो रानी सेवा संस्थान के द्वारा भोजन निर्मित करवाया गया। यह कार्यक्रम पांच बार में किया जाना है जिससे 1008 व्यक्तियों को भोजन कराया जा सके आज की कार्यक्रम के पुण्यार्जक राजकुमार लुहाड़ियां रहे। कार्यक्रम में महामंत्री अनुभा जैन, कोषाध्यक्ष सुनीता जैन, कला बज, अंतिमा लूहाड़ियां, प्रकाश गंगवाल, अनिल गंगवाल, अर्पित बाकलीवाल, नुवाल जी, अंकित जैन, अभय जैन, राकेश कुमार सेठी(राजा बाबू), रिंकू सेठी, रेखा जैन,मनोज मोडासिया, संजय बाकलीवाल, संजय सोनी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर केसर बाग चौकी इंचार्ज दिनेश जी का भी सहयोग सराहनीय रहा।
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!