50 चिकित्सक एवं मेडिकल विद्यार्थीयों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया

स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा…
नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन
अजयमेरु इकाई
50 चिकित्सक एवं मेडिकल विद्यार्थीयों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
अजमेर 09 मार्च। ’नवसंवत्सर (भारतीय नववर्ष) चौत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत २०८१ युगाब्द ५१२६ के पावन अवसर पर आज दिनांक 9 अप्रैल, 2024 मंगलवार को एन.एम.ओ अजयमेरु इकाई स्तर से निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए:-
1. आगन्तुकों का तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन करनारू
(मेडिकल विद्यार्थीयों द्वारा तीन समूह में) प्रातः 8 बजे से 9रू30 बजे तक।
’जेएलएन मेडिकल के पोर्च पर।
’ हॉस्पिटल में अधीक्षक महोदय के कक्ष के पास।
’कॉलेज के सामने रुद्रदत्त मिश्रा सर्किल पर साज- सज्जा एवं आमजन का स्वागत- अभिनन्दन।
2.रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रातः 10 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक।
स्थानः थैलेसीमिया वार्ड, ब्लड बैंक के पास, जेएलएल अजमेर।
कुल 50 चिकित्सक एवं मेडिकल विद्यार्थीयों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिन्हें संगठन की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ शशिकुल भास्कर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ अनिल सामरिया, वरिष्ठ आचार्य (मेडिसिन) तथा डॉ.राजेश खत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष एन.एम.ओ राजस्थान द्वारा भारत माता व ऋषि धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर एन.एम.ओ के प्रमुख चिकित्सक/ विद्यार्थी कार्यकर्ताओं- डॉ महादेव सोलंकी, डॉ बाबूलाल शर्मा, डॉ लीलाधर पालीवाल, डॉ हितेश गर्ग, डॉ सौरभ अवस्थी, डॉ उमेश चौधरी, डॉ श्रवण, डॉ रामानुज, डॉ अक्षय जैन, डॉ आशुतोष, श्री लोकेन्द्र विद्यार्थी व उनके सहयोगी साथीयों का श्रेष्ठ योगदान रहा। सभी रक्तदाता व कार्यकर्त्ता साथीयों का धन्यवाद आभार दिया।
़डॉ. राजेश खत्री
94607 07810

error: Content is protected !!