बाबा साहब की जयंति पर ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ का लिया संकल्प

बाबा साहब की जयंति पर ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ का लिया संकल्प, पैदल मार्च करते हुए अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
आज दिनांक 14 अपै्रल 2024 – अजमेर धानका युवा संस्था अध्यक्ष दीपक धानका के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति पर प्रातः 11ः00 बजे डाक बंगले से पैदल मार्च करते हुए अम्बेडकर सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर व पुष्प भेंटकर कर व आतिषबाजी कर हर्षोल्लास के साथ मनाई।
अध्यक्ष दीपक धानका ने बताया कि बाबा साहब एक महान प्रतिभा के धनी थे जिन्होने भारत का संविधान लिखकर सभी नागरिको को सम्मान अधिकार का प्रावधान दिया है चाहे वह देष का प्रधानमंत्री हो तथा देष का आम नागरिक हो सभी के लिए कानून एक समान है व सभी को अपनी बात कहने का अधिकार दिया है। बाबा साहब अम्बेडकर जी बडे ही संघर्षमय जीवन से षिक्षा प्राप्त कर उन्होने भारत के संविधान रचियता के रूप में जाने गये। जो कि विष्व की महाशक्ति अमेरिका उन्होने सिबल ऑफ नॉलेज यानि ज्ञान का प्रतीक का सिबल मानते हुए दुनिया में उनसे ज्यादा ज्ञानी व्यक्ति कोई दूसरा नहीं। इसी के चलते आज धानका समाज द्वारा डाक बंगले पर एकत्रित हुए जहॉ से पैदल मार्च करते हुए बाबा साहब के नारे लगाते हुए अम्बेडकर सर्किल पहंुचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का संकल्प लिया व एक दुसरे को शुभकामनाएॅं प्रेषित की।
इस दौरान समाज के वरिष्ठजन सुगनचन्द गहलोत, वीर सिंह डाबले, महेष संाचोर, महेन्द्र कटारिया, महेष भाटी, गोपी सांचोर, अध्यक्ष दीपक धानका, मिथुन, संतोष, सुनील, मदन धनका, रवि, वीनु, हर्ष निर्वाण, ऋुषभ निर्वाण, विक्रय मौर्य, सरदार व हेमन्त आर्य सहित समस्त धानका समाज व अजमेर धानका समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(दीपक कुमार धानका )
अध्यक्ष, धानका समाज
युवा संस्था, अजमेर

error: Content is protected !!