लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई2 के *प्रांतीय अधिवेशन ज्योतिर्मय 2024* में 13-14 अप्रैल को भीलवाड़ा स्थित होटल ग्लोरिया इन में आयोजित हुई। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डॉयरेक्टर लायन सुनील कुमार, मुख्य वक्ता पूर्व इंटरनेशनल डॉयरेक्टर लायन वी.के. लाडिया, विशेष अतिथि आरसीएम बिजनेस के डायरेक्टर टीसी छाबडा लायंस क्लब 3233ई2 के प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, उपप्रांतपाल प्रथम लायन श्याम सुंदर मंत्री, उपप्रांतपाल दितीय लॉयन रामकिशोर गर्ग लायंस क्लब की विभिन्न पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों से 780 से भी अधिक सदस्य मौजूद थे। अधिवेशन के दौरान लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई2 पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी एवं उप प्रांतप्राल द्वितीय प्रत्याशी ओमप्रकाश माहेश्वरी द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल की इंटरनेशनल पिन लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने विजयनगर के अक्षत जैन का उत्साहवर्धन किया। पूर्व प्रांतपाल भंडारी ने अक्षत जैन के भाव समझते हुए अपने उद्गार कुछ इस प्रकार व्यक्त किए कि इसमें कुछ कर गुजरने की क्षमता है ,यह आने वाले लियो और लायंस क्लब का भविष्य हैं आने वाले समय में बहुत आगे बढ़ सकता है। मुझे इनका भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है। ये क्लब को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी, लायन ओपी माहेश्वरी, राजेन्द्र सनाढ्य,अमित लोढ़ा, विनोद नाहर, सहित कई सदस्य मौजूद थे।
