उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी महाराज का भव्य मंगल केसरगंज जैन मंदिर में

आज दिनांक 14 अपै्रल 2024 – आगामी 21 अपै्रल 2024 महावीर जंयति में सानिध्य प्रदान करने के लिए के प.पू. अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महाराज के सुयोग्य षिष्य प.पू. उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी महाराज, पूज्य मुनि श्री 108 सदानंद जी महाराज, क्षुल्लक श्री पूर्णानंद जी महाराज का मंगल प्रवेष दिल्ली से विहार करते हुए लगभग 400 किमी पैदल चलकर आज 3ः30 बजे धर्मनगरी अजमेर की पावनधरा पर घूघरा घाटी यूथ हॉस्टल के सामने से केसरगंज जैन मंदिर पर भव्य मंगल आगमन हुआ।
यह जानकारी देते हुए विनीत कुमार जैन ने बताया कि घूघरा घाटी यूथ क्लब से महाराज श्री की समस्त दिगम्बर जैन समाज अजमेर एवं धर्मानुरागी महानुभावो के द्वारा अगवानी की गई एवं श्रीफल भेंट किया गया वहॉं से समाज बन्धुओं के साथ पैदल चलते हुए रोडवेज बस स्टैण्ड, अग्रसेन सर्किल, जेएलएन रोड, काला बाग होते हुए महाराज श्री ने नया धड़ा, छोटा धड़ा, बड़ा धड़ा नसिया जी, सोनी जी की नसियां के दर्षन किये जहॉं मुनि संघ सेवा समिति अजमेर के अध्यक्ष द्वारा मुनि श्री के छोटे धड़े की नसियां पहंुचने पर पाद् पक्षालन कर अगवानी की गई। तत्पष्चात् जुलूस के रूप में सांय 4ः30 बजे घोड़े, ढोल, बैण्ड, शहनाई वादन के साथ मंगल प्रवेष जैन श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर केसरगंज अजमेर पर सांय 6ः00 बजे हुआ। जुलुस में समाज बन्धु, महिलाऐं पुरूष, बच्चो ने भाग लिया। महिलाऐं मंगल कलष लेकर व पुरूष धर्म ध्वजा लेकर जयघोष की साथ आगे-आगे चले। जुलूस का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। तोरण द्वार लगाकर व महिलाओं ने रंगोली सजा कर महाराज की आगुवानी की। इसी दौरान अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एम.डी श्रीमान् के.पी वर्मा व पुलिस अधिक्षक महोदय ने महाराज श्री को श्रीफल भेंट कर आर्षीवाद प्राप्त किया। मंदिर पहंुचने पर मंदिर कमेटी केसरगंज एवं श्री जिनषासन तीर्थ क्षेत्र कमेटी नाका मदार, औषद्यालय कमेटी एवं धर्मषाला कमेटी एवं समस्त जैन समाज अजमेर सहित ब्राहमी महिला मण्डल, स्वतन्त्र जैन चिन्तन महिला प्रकोष्ठ, आदि सृष्टि महिला मण्डल, सुन्नदा महिला मण्डल व दिगम्बर महा समिति की महिलाओं के द्वारा मंगल कलष लेकर एवं रंगोली सजाकर अगवानी की गई तथा महाराज श्री की आरती उतारी व कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा पाद् पक्षालन किया गया।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन बढारी, मंत्री लोकेष जैन ढिलवारी, अभय कुमार साहबजाज, स्वदेष ढिलवारी, अषोक जैन एडवोकेट, वीरेन्द्र कुमार जैन बाडमेर वाले, विनीत कुमार जैन साहबजाज, लोकेष ढिलवारी, वीरेन्द्र जैन बढारी, नीरज जैन सुथनिया, विनीत जैन उन्नैरिया, राहुल जैन पंचगईया, राकेष घीया, सुनील जैन ढिलवारी, ललित पॉण्डया, कपिल जैन दनगसिया, सुषील बाकलीवाल, प्रदीप महतिया, विजय जैन पल्लीवाल, मनीष गदिया, नवीन पाटनी, राजीव जैन निराला, रमेषचन्द जैन टेन्ट, अरूण कोठारी, निर्मल कोठारी आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।
(पवन जैन बढ़ारी)
अध्यक्ष
मो. 9829071051

error: Content is protected !!