साई बाबा का मंगल स्नान एवं साईं पालकी शोभायात्रा

अजमेर, 17 अप्रैल 2024
ट्रस्टी श्री महेश तेजवानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति साईं बाबा मन्दिर ने आज राम नवमी का दिन धूमधाम से मनाया। आज प्रातः 6 बजे काकड़ आरती के पश्चात 6.30 बजे से बाबा का मंगल स्नान आम जनता के हाथो से कराया गया, फिर साईं श्रृंगार राजभोग आरती, साईं पूजन, गायत्री यज्ञ, रामावतार आरती एवं धूनी पूजन, नैवेध अर्पण एवं मध्यान आरती, दोपहर 1 से 4 बजे तक भंडारा महाप्रसाद जिसमें हजारों की तादाद में साईं भक्तों ने साई प्रसाद ग्रहण किया। उसके पश्चात साईं कालीन 5 बजे साई बाबा मन्दिर के सेवाधारियों द्वारा साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई, जो मंदिर के निकासी द्वार से निकालकर नेहरू नगर गेट, गुजरवास अजय नगर, शिव मंदिर से साईं बाबा मंदिर के प्रवेश द्वार तक निकाली गई, जिसमें साई भक्तों के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया, साथ ही अलग-अलग स्थान पर पालकी का स्वागत भी किया गया। उसके बाद साईकालीन धूप आरती एवम रात्रि शयन आरती के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। हजारों की तादाद में साई ने इन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया।

(मनीष प्रकाश किशनानी)
सेवाधारी

error: Content is protected !!