नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, रेकी चिकित्सा शिविर एवं फिजियोथेरेपी शिविर

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर
दो दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, रेकी चिकित्सा शिविर एवं फिजियोथेरेपी शिविर

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर दिनांक 18 व 19 अप्रेल 2024 प्रात: 9 से 12 बजे तक, मणीपुंज सेवा संस्थान, बी.के.कौल नगर, अजमेर में दो दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, रेकी चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एक्यूप्रेशर एवं रेकी चिकित्सा हेतु डॉ. महेश अग्रवाल एवं उनके सहयोगी टीम अपनी सेवायें देगें। डॉ. नीलम अग्रवाल एवं डॉ. डिम्पल डांगी फिजियोथेरेपी सेवायें देंगी। कार्यक्रम को सफल करने हेतु धर्मेश जैन, शिखरचंद सिंगी, सुमतीमल लोढ़ा, विक्रमसिंह पारख, प्रकाश कूमठ, शांतिलाल श्रीश्रीमाल आदि अपनी सेवायें दे रहे है। रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पत सिंह जैन कूमठ एवं गोपीचंद लोढ़ा, राजेन्द्र गैलड़ा आदि की टीम अपनी सेवायें दे रहे है।
दिनांक 20 अप्रेल को नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन
दिनांक 20 अप्रेल को डॉ. पंकज जैन, अरिहन्त डायग्नोस्टिक सेन्टर, पंचोली चौराहे के पास, अजमेर द्वारा प्रात: 6.00 बजे से 10 बजे तक रक्त, मूत्र, ई.सी.जी. आदि की नि:शुल्क जाँच की जायेगी। जाँच करवाने हेतु सभी को भूखे पेट आना होगा। अधिकांश जाँचे नि:शुल्क रखी गई है एवं कुछ जाँचे रियायती दरों पर की जा रही है ताकि क्षेत्रवासी एवं समाज बन्धु लाभान्वित हो सके। जाँच शिविर की तैयारियों हेतु मुकेश करनावट, विपिन जैन, संजय कावडिय़ा, अशोक पीपाड़ा, अशोक बोथरा, गौतम लुणावत, पारसमल हिंगड़, रमेश खाब्या, गौतम नाहर, रूपचंद बोहरा आदि अपनी सेवायें दे रहे है। दिनांक 18-19-20 को आयोजित शिविर सकल श्वेताम्बर जैन समाज अजमेर के तत्वावधान में आयोजित हो रहे है।
महावीर जयन्ती के कार्यक्रम साध्वीश्री के सानिध्य में मणीपुंज में
वर्तमान आचार्य सम्राट श्री शिवमुनिजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी, शासन चन्द्रिका, गुरूणीमैया श्री विजेन्द्र कुमारीजी म.सा. की सुशिष्या जिनशासन श्रृंगार वात्सल्य वारिधी उपप्रवर्तिनी महासती श्री मंजुल ज्योतिजी म.सा., युवा प्रेरिका ओजस्वी वक्ता साध्वीश्री वसुधाजी म.सा., मुस्कानप्रिय साध्वीश्री वंदिताजी म.सा., सेवाभावी साध्वीश्री विजेताजी म.सा., कोकिलकंठी साध्वी श्री वारिधीजी म.सा. आदि ठाणा-5 का मंगल प्रवेश दिनांक 17 अप्रेल को सायं 5.00 बजे मणीपुंज सेवा संस्थान में हुआ। आपके पावन सान्निध्य में महावीर जयन्ती कार्यक्रम अजमेर जैन श्री संघ, बी.के.कौल नगर, अजमेर के तवात्वधान में आयोजित होंगे। प्रवचन दिनांक 19 अप्रेल से प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगें। जिसमें भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अहिंसा परमो धर्म पर मार्मिक विवेचन दिया जायेगा। सकल श्वेताम्बर जैन समाज अजमेर के अध्यक्ष धर्मेश जैन एवं कार्याध्यक्ष शिखरचंद सिंगी ने सभी को अधिक से अधिक धर्मलाभ लेकर जीवन सफल करने का आह्वान किया है।
सम्पत सिंह जैन कूमठ
मंत्री
9829085350

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!