अजमेर । भीषण गर्मी में पंछियों को राहत देने के लिए आज करमाबाई जाट महिला संस्था द्वारा दाहरसेन स्मारक हरिभाऊ उपाध्याय विस्तार में परिंडां वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की जिला संरक्षक ममता चौधरी के नेतृत्व मे भीषण गर्मी में परिंदों को राहत दिलाने के लिए 101 परिंडा वितरण किया गया एवं हरिभाउ विस्तार योजना में दाहर सेन स्मारक पर दाना पानी डालकर परिंडें रखे गए।
इस अवसर पर अजमेर जिला संयोजक इन्द रिणवां, जिला महासचिव रेखा दुगुस्तावा जिला स्वास्थ्य सचिव डॉ. सुमन इनाणिया उपस्थित रहे।
