अजमेर दिनांक 21 2024 को अद्वैत थेरेपी सेंटर में सप्तरंग समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रजनीश चौहान (पार्षद वार्ड नंबर 55 ),श्रीमती अभिलाषा (पारीक उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग), श्री मुकुल सोनी (सांई ट्रस्ट), श्री राकेश कौशिक एवं श्रीमती क्षमा कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत बच्चों के द्वारा बनाए गए बुके भेट करके किया गया, राकेश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि समर कैंप बच्चों के लिए कोई सौगात से काम नहीं है छुट्टियों में बच्चों को मोबाइल व वीडियो गेम की लत से बचने का बेहतरीन उपाय है कैंप, इसमें डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केटिंग , इंग्लिश रीडिंग एवं राइटिंग कौशल,योगा जैसी गतिविधियों से बच्चों का व्यक्तिगत विकास किया जाता है। अतिथियों ने समर कैंप की सफलता की शुभकामना देते हुए कहा कि सभी बच्चों में कुछ ना कुछ प्रतिभा होती है उन्हें विकसित करने के लिए उचित अवसर यह सप्तरंग समर कैंप प्रदान करेगा। यह समर कैंप 4 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित है।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसने सभी का मन मोह लिया । अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया गया, कार्यक्रम में मंच संचालन ईश्वर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रेरणा शर्मा, मंजुला कंवर, खैरूनिशा व अंजलि सेनगुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।
