खेल कूद आयोजन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आज

अजमेर 22 मई, सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा 858वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता गुरुवार 23 मई को प्रातः 10 बजे चंद्रवरदाई नगर स्थित साकेत नगर में करणी स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में आयोजित की जाएगी। आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार एक दिवसीय प्रतियोगिता में 100 से 150 छात्र-छात्रा शूटर भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सब यूथ/यूथ/जूनियर/सीनियर/मास्टर केटेगरी/वेस्टर्न एवं पैरा शूटिंग वर्ग के अलग-अलग मुकाबले होंगे।
प्रतियोगिता के रेंज अधिकारी सुनील झा एवं निर्मल सिंह राठौड़ होंगे, विजेता शूटर को समारोह के मुख्य आयोजन 02 जून को पृथ्वीराज स्मारक पर पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।
बैठक 26 मई को
मुख्य कार्यक्रम 02 जून को तारागढ़, तलहटी पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित होगा। इस संदर्भ में रविवार, 26 मई को शाम 6 बजे चन्द्रवरदाई नगर स्थित अम्बेडकर भवन में बैठक रखी गई है, जिसमें कार्यक्रम की जानकारी व उस क्षेत्र की समितियां सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि रहेगेें।
कार्यक्रम में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद मुख्य व समारोह समिति का सहयोग रहेगा।

सम्पत सांखला
समन्वयक
941400

error: Content is protected !!