भीषण गर्मी में लगातार दी जा रही है अशक्त गोवंश को हरे चारे की सेवा

नोतपा में जीवो की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य
========================
प्रभात क्लब अजमेर द्वारा ग्राम लोहागल में स्थापित पुष्कर गौ आदि पशुशाला की 300 से अधिक अशक्त गौमाताओं को लगातार दूसरे दिन एक हजार किलो रिचका(हराचारा)अर्पण किया गया
महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी के नेतृत्व में एवम कार्यक्रम संयोजक निलेश अग्रवाल के संयोजन में अल सुबह ही अशक्त गोवंश को हरा चारा अर्पण किया गया
विगत 27 वर्षो से प्रति वर्ष जेठ माह के अत्यधिक तापमान वाले दिन नोतपा में प्रभात क्लब के बारह सदस्यीय सदस्य अध्यक्ष रमाकांत बालदी,डॉक्टर वाई एस झाला,अमृत बोहरा, आर पी अग्रवाल, जे के जैन,राजेंद्र गांधी,अतुल पाटनी,विपुल मेहता,सुधीर मुंदड़ा,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल व महेश मित्तल की ओर से अजमेर जिले की विभिन्न गऊ शालाओं में गोवंश के लिए हरा चारा की व्यवस्था की जाती है
इससे पूर्व गोशाला के लक्ष्मी नारायण हटुका एवम गोशाला पदाधिकारियों ने प्रभात क्लब अजमेर के सदस्यो का शब्दो द्वारा स्वागत किया

error: Content is protected !!