महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य समारोह

अजमेर। अजमेर में पहली बार महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास व स्वायत्त मंत्री झाबर सिंह खर्रा होंगे, जबकि अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्षता करेंगे। अति विशिष्ट अथिति जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती अनिता जी भदेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि होंगे। कार्यक्रम में डॉ. स्वामी रामेश्वरानंद जी, पाठक की महाराज, चंपालाल जी महाराज आदि कई गणमान्य व्यक्तियों का सानिध्य मिलेगा।
यह जानकारी देते हुए महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष व अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेष जैन ने बताया कि इस बार विभिन्न भामाशाहों द्वारा निःशुल्क खान पान, विभिन्न व्यंजन और शीतल पेय की व्यवस्था भी की गई है। समारोह 8 जून को षाम छह बजे से आरंभ होगा, जिसमें सभी षहर वासियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर महाराणा बनो व क्षत्राणी बनो प्रतियोगिता आयोजित होगी। महाराणा प्रताप के अनुयायी जीवन पर्यंत गाड़ियों में निवास करने वाले गाडोलिया लुहार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की कडी में लेख प्रतियोगिता में विद्यार्थियों और आम जन ने बड़ी संख्या में भाग लिया। महाराणा प्रताप समारोह समिति के प्रतियोगिता संयोजक जितेंद्र जोशी ने बताया की लेख प्रतियोगिता में अधिकतम 300 शब्दों में स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप विषय पर लेख आमंत्रित किए गए थे। महाराणा प्रताप समारोह समिति के संयोजक डॉ राजू शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 8 जून को महाराणा प्रताप स्मारक पर होने वाले भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। समिति के महामंत्री डॉ हरीश बेरी के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहेः-
प्रथम वर्ग( विद्यार्थी वर्ग)
प्रथम – अनुभूति पंचारिया
द्वितीय- दीपक गुर्जर व प्रेरणा लील
तृतीय- आयुष बंजारा व रोशनी माइकल
द्वितीय वर्ग( अन्य)
प्रथम -सत्तार खान कायमखानी
द्वितीय – अलका शर्मा
तृतीय- गीता देवी व प्रवीण जाट

error: Content is protected !!