अजमेर 08 जून। चारण साहित्य शोध संस्थान् की ओर से दो दिवसीय चारण साहित्य समारोह का आयोजित माकडवाली स्थित चारण संस्थान में किया जा रहा है।
संस्था महामंत्री डॉ. सरोज लखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय चारण समारोह के दूसरे दिन कल 09 जून, रविवार को दो चरणों में आयोजित किया जायेगा। जिसमें संत ईसरदास कक्ष का उद्घाटन व मातांजलि पुस्तक का विमोचन किया जायेगा व डिंगल काव्य पाठ के साथ ही प्रो. मंजुला बारैठ व श्रद्धा आढ़ा अपना वक्तव्य रखेगी। प्रथम सत्र की अध्यक्षता पूर्व सासंद, कच्छ-भुज श्री पुष्पदान भाई एस. गढ़वी करेगें व द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ. प्रो. अम्बादान रोहड़िया करेगें व विषय प्रतिपादन ओंकार सिंह लखावत का रहेगा।
संस्था अध्यक्ष भंवर सिंह चारण ने बताया कि समारोह में डॉ. शक्तिदान कविया स्मृति डिंगल साहित्य सम्मान श्री डूंगरदान आसिया, बलाऊ को दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय चारण गढ़वी महासभा के अध्यक्ष सी.पी. देवेल होगें।
श्री चारण ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के प्रथम दिन शाम 5 बजे रात्रि 10 बजे तक ऑन लाईन चारण को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई।
डॉ.सरोज लखावत
महामंत्री
7597946418